Menu

Dr. Deepti Priya 

Psychologist and Author

आत्मसम्मान: बच्चो में आत्म–विश्वास बढ़ने का महत्वपूर्ण घटक

 

शीर्षक: आत्मसम्मान: बच्चो में आत्म–विश्वास बढ़ने का महत्वपूर्ण घटक
लेखिका: डॉ दीप्ति प्रिया
पत्रिका: बालकिरण एक उम्मीद... (बाल मासिक पत्रिका: अक्तूबर २०२१ संस्करण)

 

बच्चे के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के सभी पहलुओं के लिए आत्मविश्वास अत्यंत आवश्यक घटक है। आत्मविश्वास को दृढ़ करने का सबसे महत्वपूर्ण कारक है आत्म-सम्मान, यह वह गुणक है जो बच्चों के मन में स्वयं के लिए एक परिदृश्य का उद्भव करता है। हमारी स्मृति ही हमारी दिशा, कार्य करने के तरीके को प्रभावित करती है और यही परिदृश्य दुनिया को देखने व महसूस करने की क्षमता का भी प्रभुत्व करता है।

 

 

Go Back

Comment

Blog Search

Comments