"बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास के महत्वपूर्ण आधार"
Article Published by Prabhat Khabar - Surabhi.
https://epaper.prabhatkhabar.com/2595139/Surbhi/Surbhi#page/1/1
Author: Deepti Priya
डॉ. दीप्ति प्रिया
संक्षिप्त परिचय
डॉ. दीप्ति प्रिया जी ने मनोविज्ञान में पीएचडी किया है। उन्होंने “राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान” क्षेत्रीय केंद्र, बेंगलुरु जैसे प्रीमियर संस्थानों के लिए “नैदानिक मनोवैज्ञानिक” और “बाल विकास अधिकारी” के रूप में भी काम किया है। “बच्चों के सीखने की मनोविज्ञानिक कठिनाइयाँ“ जैसे विषय पर डॉ. दीप्ति प्रिया जी एक दशक से सतत कार्यरत हैं, वर्तमान में “नैदानिक मनोवैज्ञानिक” के रूप में वह निजी क्लिनिक के लिए काम कर रहीं हैं। अध्यात्मिक स्तर पर वो जीवन प्रशिक्षक का भी काम करती हैं और रेकी के माध्यम से ऊर्जा चिकित्सा में आस्था के साथ अभ्यासरत हैं। डॉ. दीप्ति प्रिया दो पुस्तकों की लेखिका भी हैं।